Skip to main content

Aaj ka Sawal : UP Corona, यूपी में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

 

UP Corona Updates : NCR, लखनऊ सहित यूपी के इन शहरों में फेस मास्क लगाना अनिवार्य, कोविड के बढ़ते मामलों के चलते सरकार हुईं सख्त। 

Aaj ka Sawal न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 18 Apr 2022 : Mon, 04:22 PM 

           यूपी में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। 


राज्य में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के कुल 135 नए मामले सामने आए, वहीं एक मरीज की मौत हुई है, जबकि 31 संक्रमितों ने इस वायरस को मात दी है। ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड में आ गयी है। बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर के जिलों और लखनऊ में मास्क पहनना जरूरी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआर के जनपदों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) तथा लखनऊ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए। इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए। मुख्यमंत्री योगी सोमवार को टीम 9 के साथ प्रदेश के जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। 


यूपी में पिछले एक हफ्ते से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसके बाद राज्य सरकार ने एहतियातन ये फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में ही कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 19 बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 साल से भी कम है.

इसके साथ ही नोएडा में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 237 पहुंच चुकी है. वहीं रविवार को प्रदेश में 135 नये मरीज मिले हैं. इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 610 हो गई है. जबकि 31 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 106 मरीज मिले थे.


#AajkaSawal6am_न्यूज_नेटवर्क_9415461079








Comments

Popular posts from this blog

Prayagraj Murder Case: राम कुमार यादव (55), पत्नी, बेटी, बहू, और मासूम पौत्री की बेरहमी से हत्या ।

  राम कुमार यादव की पत्नी, सहित बेटी, बहू, और मासूम पौत्री की बेरहमी से हत्या से दहला उठी धार्मिक नगरी।  प्रयागराज में परिवार के पांच लोगों की हत्या से दहशत, एक मासूम बची जिंदा, हत्यारों ने कमरे में भी लगाई आग आज का सवाल, न्यूज नेटवर्क, प्रयागराज : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079,  23 Apr 2022 : Sat, 08 : 22 AM   प्रयागराज में हत्याओं का दौर है जारी बता दें कि बीते सप्ताह ही प्रयागराज के नवाबगंज के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी और घर के मुखिया का शव फांसी के फंदे पर मिला था। इस घटना की जांच अबतक पूरी भी नहीं हुई थी कि सोरांव में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद अब एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई है।  प्रयागराज के थरवई के खैवजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इनमें दंपती के साथ उनकी बेटी बहू और 2 साल की पौत्री शामिल है। सभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया।  प्रयागराज में परिवार के पांच लोगों की हत्या।  उत्तर प्रदेश के प्रयागर...

GST On Old Vehicles: पुरानी गाड़ियों पर जीएसटी की मार सरकार की हो रही फजीहत....

पुरानी गाड़ियों पर जीएसटी की मार सरकार की हो रही फजीहत सरकार बैक फुट पर अब दे रही   है सफाई,  FAQ के जरिए समझिये पूरा मामला 6AM NEWS TIMES, Updated at: Thu, 27 Dec 2024, 11:15 AM (IST) Edited By: Ravindr Yadav  GST On Old Vehicles: सरकार ने पुरानी और इस्तेमाल की गई कारों पर जीएसटी को लेकर FAQ जारी किया है जिससे कंफ्यूजन दूर किया जा सके. GST On Old Vehicles: पुरानी गाड़ियों पर जीएसटी को लेकर हुई फजीहत के बाद सरकार की सफाई, FAQ के जरिए समझाया पूरा मामला GST Council.  GST On Old and Used Vehicles: सोशल मीडिया में पुरानी और यूज्ड गाड़ियों के बेचने पर जीएसटी लगाने को लेकर जमकर सरकार की किरकिरी हो रही है. 21 दिसंबर, 2024 को जीएसटी काउंसिल में पुरानी और यूज्ड गाड़ियों के बेचने पर जीएसटी लगाने को लेकर फैसला लिया गया जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी शामिल है. लेकिन भारी आलोचना के बावजूद सरकार को सफाई जारी करने में तीन दिन लग गए. अब सरकार ने कहा है कि पुरानी गाड़ियों के बेचने पर जीएसटी लगाने को लेकर फैले भम्र को दूर करने लिए सफाई जारी किया है. सरकार ने साफ किया है कि अगर पुरानी ...