Skip to main content

Prayagraj Murder Case: राम कुमार यादव (55), पत्नी, बेटी, बहू, और मासूम पौत्री की बेरहमी से हत्या ।

 

राम कुमार यादव की पत्नी, सहित बेटी, बहू, और मासूम पौत्री की बेरहमी से हत्या से दहला उठी धार्मिक नगरी। 

प्रयागराज में परिवार के पांच लोगों की हत्या से दहशत, एक मासूम बची जिंदा, हत्यारों ने कमरे में भी लगाई आग

आज का सवाल, न्यूज नेटवर्क, प्रयागराज : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079,  23 Apr 2022 : Sat, 08 : 22 AM 


 प्रयागराज में हत्याओं का दौर है जारी

बता दें कि बीते सप्ताह ही प्रयागराज के नवाबगंज के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी और घर के मुखिया का शव फांसी के फंदे पर मिला था। इस घटना की जांच अबतक पूरी भी नहीं हुई थी कि सोरांव में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद अब एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई है। 

प्रयागराज के थरवई के खैवजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इनमें दंपती के साथ उनकी बेटी बहू और 2 साल की पौत्री शामिल है। सभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया। 



प्रयागराज में परिवार के पांच लोगों की हत्या। 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से परिवार के पांच लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सभी लोगों का बेरहमी से कत्ल किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। 




जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के थरवई के खैवजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इनमें दंपती के साथ उनकी बेटी बहू और 2 साल की पौत्री शामिल है। सभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया।



हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर के एक कमरे में आग लगा दी थी। भोर में लोगों ने घर से धुआं निकलता देखा तो मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) शामिल हैं।


जबकि एक अन्य पौत्री साक्षी (5) जिंदा मिली है। हत्या किसने और क्यों की इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस अफसर मौके पर हैं जांच पड़ताल जारी है।


 फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच


सामुहिक हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। घटना की सूचना जिलाधिकारी संजय खत्री भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने फोरेंसिक टीम और फ्रिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर घटनास्थल से लोगों की उंगलियों के निशान और अन्य सबूतों को जुटाकर जांच के लिए भिजवाया। वहीं अपराधियों ने घर को आग भी लगा दी थी। माना जा रहा है कि हत्यारों ने उंगलियों के निशान मिटाने के लिए घर फूंक दिया था। 



इससे पहले भी प्रयागराज में महिला व तीन बेटियों की गला रेतकर हत्या, पति फंदे पर लटका मिला

इससे पहले प्रयागराज के नवाबगंज के खागलपुर गांव में 16 अप्रैल को प्रीति तिवारी (38) व उसकी तीन बेटियों माही(12), पीहू(8) और कुहू(3) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जबकि पति राहुल तिवारी 42) फंदे पर लटका मिला था। सभी के शव घर के भीतर पड़े मिले थे। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें ससुरालवालों को घटना का जिम्मेदार बताया गया। पुलिस तहरीर के आधार पर चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।


राहुल मूल रूप से कौशाम्बी के भदवा गांव का रहने वाला था। वह करीब ढाई महीने से खागलपुर में किराये के मकान में पत्नी व बेटियों संग रह रहा था। 16 अप्रैल को सुबह बहुत देर तक परिवारवालों के न दिखाई देने पर पड़ोसी बुलाने पहुंचे तो आंगन में राहुल को फंदे पर लटका देखा।


शोरगुल पर गांववाले जुटे और भीतर जाकर देखा तो कमरे में प्रीति व तीनों बेटियों के रक्तरंजित शव पड़े थे। जांच पड़ताल में पता चला कि प्रीति व तीनों मासूमों को गला रेतकर मारा गया था। 


दो पन्नों के सुसाइड नोट में 11 नाम 

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को घर से ही दो पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला। इसमें ससुरालपक्ष के कुल 11 लोगों के नाम लिखे थे, जिन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। यह भी लिखा है कि इन लोगों की प्रताड़ना से मजबूर होकर ही यह कदम उठा रहा हूं।

प्रयागराज में परिवार के पांच लोगों की हत्या - सभी फोटो सोशल मीडिया से साभार 







#6amnewtimes_AajkaSawal_9415461079








,,,,,,,, 

Comments

Popular posts from this blog

Aaj ka Sawal : 10 जून तक धारा 144 लागू, लापरवाही पड़ती भारी ,

  लापरवाही पड़ती भारी, यूपी गाजियाबाद में 10 जून तक धारा 144 लागू बगैर मास्क घर के बाहर आएंगे नजर, पुलिस-प्रशासन करेंगी सख्त कार्रवाई। Aaj ka Sawal न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 18 Apr 2022 : Mon, 10:55 PM    10 जून 2022 तक के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने लोगों को मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने के लिए कहा गया है। यदि कोई व्यक्ति बगैर मास्क पहने हुए घर से बाहर नजर आएगा तो उसके खिलाफ पुलिस-प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। गाजियाबाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। पुलिस द्वारा भी लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिससे कि कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोका जा सके। सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी, ग्राम प्रधान, पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करेंगे। बाजारों में भी मास्क पहनने के नियम का पालन हो, व्यापार मंडल के पदाधिकारी इसके लिए

Aaj ka Sawal : UP Corona, यूपी में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

  UP Corona Updates : NCR, लखनऊ सहित यूपी के इन शहरों में फेस मास्क लगाना अनिवार्य, कोविड के बढ़ते मामलों के चलते सरकार हुईं सख्त।  Aaj ka Sawal न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 18 Apr 2022 : Mon, 04:22 PM              यूपी में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है।  राज्य में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के कुल 135 नए मामले सामने आए, वहीं एक मरीज की मौत हुई है, जबकि 31 संक्रमितों ने इस वायरस को मात दी है। ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड में आ गयी है। बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर के जिलों और लखनऊ में मास्क पहनना जरूरी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआर के जनपदों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) तथा लखनऊ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए। इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम