पुरानी गाड़ियों पर जीएसटी की मार सरकार की हो रही फजीहत सरकार बैक फुट पर अब दे रही है सफाई, FAQ के जरिए समझिये पूरा मामला 6AM NEWS TIMES, Updated at: Thu, 27 Dec 2024, 11:15 AM (IST) Edited By: Ravindr Yadav GST On Old Vehicles: सरकार ने पुरानी और इस्तेमाल की गई कारों पर जीएसटी को लेकर FAQ जारी किया है जिससे कंफ्यूजन दूर किया जा सके. GST On Old Vehicles: पुरानी गाड़ियों पर जीएसटी को लेकर हुई फजीहत के बाद सरकार की सफाई, FAQ के जरिए समझाया पूरा मामला GST Council. GST On Old and Used Vehicles: सोशल मीडिया में पुरानी और यूज्ड गाड़ियों के बेचने पर जीएसटी लगाने को लेकर जमकर सरकार की किरकिरी हो रही है. 21 दिसंबर, 2024 को जीएसटी काउंसिल में पुरानी और यूज्ड गाड़ियों के बेचने पर जीएसटी लगाने को लेकर फैसला लिया गया जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी शामिल है. लेकिन भारी आलोचना के बावजूद सरकार को सफाई जारी करने में तीन दिन लग गए. अब सरकार ने कहा है कि पुरानी गाड़ियों के बेचने पर जीएसटी लगाने को लेकर फैले भम्र को दूर करने लिए सफाई जारी किया है. सरकार ने साफ किया है कि अगर पुरानी ...
राम कुमार यादव की पत्नी, सहित बेटी, बहू, और मासूम पौत्री की बेरहमी से हत्या से दहला उठी धार्मिक नगरी। प्रयागराज में परिवार के पांच लोगों की हत्या से दहशत, एक मासूम बची जिंदा, हत्यारों ने कमरे में भी लगाई आग आज का सवाल, न्यूज नेटवर्क, प्रयागराज : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 23 Apr 2022 : Sat, 08 : 22 AM प्रयागराज में हत्याओं का दौर है जारी बता दें कि बीते सप्ताह ही प्रयागराज के नवाबगंज के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी और घर के मुखिया का शव फांसी के फंदे पर मिला था। इस घटना की जांच अबतक पूरी भी नहीं हुई थी कि सोरांव में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद अब एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई है। प्रयागराज के थरवई के खैवजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इनमें दंपती के साथ उनकी बेटी बहू और 2 साल की पौत्री शामिल है। सभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया। प्रयागराज में परिवार के पांच लोगों की हत्या। उत्तर प्रदेश के प्रयागर...